मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल में इन हालातों को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू का फैसला किया गया है।इस दौरान लोगों को जरूरी काम के अलावा घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि यहां शनिवार को 1,67,497 सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से 31,265 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46 हजार से ज्यादा मामले
देश में शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार से ऊपर दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 31,374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले देशभर में 44 हजार के पार मामले सामने आए थे। इसके अलावा शनिवार को मौतों का आंकड़ा 509 तक पहुंच गया जबकि इससे एक दिन पहले 24 घंटों में कुल 498 लोगों की मौत हुई थी।
No comments:
Post a Comment