Sunday, July 4, 2021

शहर में बढ़ी चोरी की घटनाएं, भुवनेश्वरी मंदिर के गुम्बद से कलश उतार ले गये चोर।


कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में स्थित भुनेश्वरी काली मंदिर के गुंबद पर लगा पीतल का कलश बीती रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी कर ली. सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. इस संबंध में मंदिर के पुजारी द्वारा एक लिखित शिकायत कदमा थाना में की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. वैसे पुलिस और स्थानीय लोगों का भी मानना है कि इस तरह की छोटी मोटी चोरी की वारदातों को क्षेत्र के नशेड़ी अंजाम दे रहे हैं।नशे के आदि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मंदिर अथवा दान पेटी की चोरी जैसी घटनाएं करते हैं. वैसे पुलिस उन नशेड़ीओं का भी पता लगा रही है जो आसपास घूमते हैं और नशा पान करते हैं. इसके अलावा भी अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. क्षेत्र के डीएसपी कमल किशोर ने भी स्वीकार किया कि इस तरह की घटनाओं को कम उम्र के लड़के जो नशा पान करते हैं वहीं अंजाम देते हैं. वैसे नशेड़ी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं. पुलिस अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

No comments:

Post a Comment