Sunday, July 4, 2021

बिहार में मॉर्निंग वॉक पर निकले ठेकेदार की गोली मारकर हत्या।

 
 
आरा में एकबार फिर बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाया है और शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
बताया जाता है कि पेशे से बालू कारोबारी और ठेकेदार राजू यादव रोजाना की तरह आज सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी हथियारबंद बाइक सवार अपराधियो ने पीछा करते हुए उन्हें पांच गोलियां मारी। बताया जाता है कि बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी थे और गोली मारकर आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये।

हालांकि गोली लगने की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे, तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घ’टना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि इस पूरे मामले के बाद परिजन किसी भी विवाद या दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं। वहीं, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment