Tuesday, July 20, 2021

घाटशिला अनुमंडल कारा में महिला बंदी ने स्वयं को पहुंचाया नुकसान,इलाज के लिय एमजीएम रेफर।


घाटशिला अनुमंडल कारा में बंद दो महिला कैदियों ने स्वयं को घायल कर लिया,जिससे जेल में अफरातफरी मच गई।बताया जाता है घाटशिला अनुमंडल कारा में बंद दो महिला कैदी श्वेता दास और प्रिया सिंह उर्फ चटनी डॉन लगातार जेल में उत्पात मचाये रहती है। घाघीडीह केंद्रीय कारा में दोनो महिला कैदियों के उत्पात मचाने के क्षरण ही इनको घाटशिला अनुमंडल कारा में शिफ्ट किया गया था।लेकिन यहां भी जेल में इनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।आज दोनो महिला बंदियों ने जेल के अंदर ही पत्थर से स्विम।को घायल कर लिया।जिसके कारण इन्हें पहले जेल अस्पताल में इलाज कराया गया,उसके बाद बेहतर इलाज के लिय एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment