Tuesday, July 20, 2021

नगर निगम की बेरुखी के कारण शहर के चौक चौराहों की स्थिति दयनीय हो चुकी है।

 

कोरोना काल में शहर के चौक चौराहों की स्थिति दयनीय हो चुकी है जिन चौक चौराहों को आकर्षित होना चाहिए था वह आज टूटे-फूटे अवस्था में है कहीं सीढ़ियां टूटी है ,कही टाइल्स उखड़े पड़े हैं तो तो किसी चौक चौराहों पर लंबी लंबी घास और झाड़ियां उग आए हैं।

शहर के वीआईपी मार्ग कहे जाने वाले हरमू रोड कार्तिक उरांव चौक की हालत नगर निगम द्वारा ध्यान नही देने के कारण एकदम दयनीय हो चुका हैं। इस चौक पर कार्तिक उराव की प्रतिमा स्थापित है प्रतिमा के इर्द-गिर्द जो सीढ़ियां और स्ट्रक्चर बने थे वह पूरी तरह से टूट फूट गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है, चौक चौराहों की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम की है लेकिन नगर निगम द्वारा पिछले एक डेढ़ साल से इस पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसके वजह से इन चौक चौराहों की स्थिति दयनीय हो चुकी है।
वही इन चौक-चौराहों की दयनीय स्तिथि पर रांची की मेयर आशा लकड़ा का कहना है कि जल्द ही चौक चौराहा की सिथति में सुधार किया जाएगा इसके लिए हमलोग प्लांनिग कर लिया गया हैं। रांची सबकी हैं, ज़िम्मेदारी सबकी होनी चाहिए।
राजधानी के कमोबेश सभी चौक चौराहों की हालात ऐसे ही हैं किसी चौराहे पर आते जाते आपको झाड़ियां दिखेगी तो कहीं चौक चौराहों पर जो मूर्तियों को स्थापित किए गए हैं उनके टाइल्स टूटे उखड़े हुए नजर आएंगे। ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी है कि इन चौक चौराहों की स्थिति बेहतर और सौदिकर्ण की जाए। ताकि आते जाते लोगों की नजर इन चौक चौराहों पर पड़े तो उन्हें शहर की सुंदरता दिखे ना कि शहर के चौक चौराहा की दयनीय हालत।

No comments:

Post a Comment