पकड़े गये अपराधी ने अपना नाम शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम बताया. शाहिद अहमद उर्फ सद्दाम हल्दीपोखर रहमानिया मोहल्ला रोड नंबर 2 कव्वाली का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने महिला से छीना हुआ हैंड बैग, बैग में रखा हुआ 15 सो रुपए नकद, सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल जेएच05 ए के/ 9251, उसकी निशानदेही पर चोरी की एक डीलक्स मोटरसाइकिल जेएच 05 ए यू 7860 बाइक, एक चाकू, चार मोटरसाइकिलों का रजिस्ट्रेशन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया गया है. पकड़े गए शाहिद अहमद के खिलाफ पहले से साकची थाना में मोटरसाइकिल चोरी, बिष्टुपुर थाना में छेड़खानी तथा कव्वाली थाना में मारपीट के केस दर्ज हैं. इन मामलों में वह एक बार जेल भी जा चुका है।
Sunday, July 25, 2021
महिला से बैग छिनतई करने वाला अपराधी पकड़ाया, छिना गया बैग व चोरी की दो मोटर सायकिलें बरामद।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment