Sunday, July 25, 2021

उलीडीह के अर्पित कच्छप हत्याकांड का साजिशकर्ता सिंटू सिंह गिरफ्तार।


उलीडीह पुलिस की एक टीम ने अर्पित कच्छप हत्याकांड में साजिशकर्ता अपराधी सिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया सिंटू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह 32 वर्ष दिघवारा, जिला वैशाली, बिहार का रहने वाला है. वर्तमान में वह एपी फ्लैट आशियाना ब्रह्मानंद तामूलिया, थाना कपाली, जिला सरायकेला खरसावां में रहता है. उसके खिलाफ अर्पित की हत्या में साजिश रचने का आरोप है. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302,120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि अर्पित कच्छप हत्याकांड में शूटर डेविड टोप्पो को पुलिस ने 4 दिनों के रिमांड पर लिया था. पूछताछ के क्रम में डेविड ने पुलिस को बताया की अर्पित की हत्या की साजिश उसने सिंटू सिंह के साथ मिलकर बनायी थी. डेविड ने पुलिस को बताया कि हत्या में हथियार उसी ने उपलब्ध कराए थे. वैसे सिंटू सिंह अपराध कर्मी गुड्डू पांडे गैंग से जुड़ा हुआ था. लेकिन बाद में वह गुड्डू पांडे से अलग होकर अलग गैंग चलाता है. डेविड भी उसी के गैंग का शूटर है. रविवार को पुलिस ने सिंटू सिंह को जेल भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment