Friday, July 23, 2021

राज्य सरकार ने विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश की सेवा अवधि विस्तार की मंजूरी प्रदान की।


जेल में बंद गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसके गैंग के लोगों से सम्बंधित मामलों में सरकार का पक्ष रखने के लिये पिछले सात वर्षो से विशेष लोकअभियोजक के तौर पर नियुक्त जयप्रकाश जी को एक वर्ष का अ‌धवि विस्तार दिया गया है. इस आशय की एक अधिसूचना राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. जय प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रभारी लोक अभियोजक की कार्यावधि विशेष लोक अभियोजक के रूप में 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित की गई है. इस सम्बंध में बताया गया है कि उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर द्वारा पत्रांक 94 (A)/ विधि, दिनांक 06 मार्च 2021 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि अखिलेश सिंह गिरोह से संबंधित काण्डों में अभियोजन संचालन की कार्रवाई अभी चल रही है. इन काण्डों में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए जय प्रकाश की सेवा अवधि विस्तारित करने की आवश्यकता है. उल्लेखनीय कि जयप्रकाश जी ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह के गुर्गो को कई मामलों में सजा करवायी और उपेन्द्र सिंह मडर केस में उन्हें अखिलेश सिंह का बेल रिजेक्ट कराने में भी इनका अहम रोल रहा है।

No comments:

Post a Comment