साकची बंगाल क्लब के निकट एस एन पी एरिया दिल्ली।मेट्रो मॉल के पास आज दोपहर में अपराधियों बेखौफ हो कर पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की जिससे एक युवक को गोली लग गई।युवक का नाम बच्चू बताया जाता है।उसे इलाज के लिय टी एम एच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं फायरिंग कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी द्वारा पिस्टल लहराने के क्रम में उसके हाथ से पिस्टल गिर गया।जिसके बाद लोगो ने अपराधी को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया हालाकि पकड़ाए अपराधी राहुल यादव के अन्य साथी मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। अपराधी द्वारा गोली चलाने के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है।वही उसके साथियों कि गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment