Saturday, July 24, 2021

डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति को चालू करवाने की मांग को लेकर पेयजल उपभोगताओं ने डुमरी एसडीओ को सौपा मांग पत्र ।


डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति योजना लगभग 2 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण डुमरी एवं जामतारा के पेयजल उपभोक्ताओं को काफी फजीहतो का सामना करना पड़ रहा है ।
इसी को देखते हुए डुमरी ग्रामीण जलापूर्ति के  उपभोगताओं  ने शनिवार को  पेयजल आपूर्ति संघर्ष मोर्चा  बैनर तले डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए एक हस्ताक्षर युक्त  मांग पत्र सौंपा। इसकी अगुवाई भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संरक्षक पेयजल आपूर्ति संघर्ष मोर्चा प्रशांत जयसवाल ने किया।
इस दौरान प्रेमलता मुर्मू ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही डुमरी ग्रामीण पेयजल आपूर्ति चालू होगा प्लांट में कार्य प्रगति में है।
दिए गए पत्र के अनुसार डुमरी ग्रामीण जलापूर्ती का जीर्णोद्धार ईसरी एवं डुमरी पेयजल आपूर्ति प्लांट को नए फिटर से बिजली कनेक्शन , जामतारा के पंचवटी नगर ,बड़ी टोला ,जामतारा, पीएन कॉलेज कॉलोनी, डुमरी के जोल्हाडीह समेत कई क्षेत्रों में पाइप लाइन विस्तार अभिलंब करने तथा इसरी बाजार पेयजल आपूर्ति में निर्माण के समय संवेदक के द्वारा पाइप लाइन में कहीं भी स्विच भल्ब एवं चेंबर का निर्माण नहीं करवाया गया है ,जिसके कारण पंजाबी टोला ,कुर्मी टोला ,तथा स्टेशन रोड के कुछ भाग ,प्रोफेसर कॉलोनी ,तुरी टोला पिपराटांड़ कॉलोनी आदि स्थानों में पेयजल आपूर्ति की सप्लाई समुचित मात्रा में नहीं हो पा रही है. पत्र के अनुसार डुमरी पेयजल आपूर्ति के इंटेक वेल में v स्क्रीन पाइप लगाने सहित तकनीकी टीम द्वारा जांच  करवाते हुए लापरवाही के कारकों को चिन्हित कर डुमरी एवं ईसरी के जलापूर्ति को नियमित ढंग से चालू करवाने की मांग की गई है ।
वही मौके पर उपस्थित पीएचईडी विभाग के एसडीओ ने उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही पेयजल आपूर्ति चालू कर दिया जाएगा।
इस दौरान संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी एवं उपभोक्ता गण उपस्थित थे जिसमें मुन्ना मंडल ,छोटन शर्मा, निर्मल जयसवाल ,मोतीलाल पंडित ,संजय कुमार अग्रवाल , भुनेश्वर यादव ,युगल किशोर यादव , नकुल कुमार, अनिल जायसवाल, रामकिशोर राम किशोर जायसवाल, विजय रविदास , संजय अग्रवाल , विनोद रविदास ,मनोज कुमार ,राज कमल महतो ,अख्तर अंसारी ,वासुदेव यादव आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment