Saturday, July 24, 2021

कदमा में जानलेवा हमला कर छिनतई का आरोपी गिरफ्तार, गया जेल।


कदमा पुलिस ने जानलेवा हमलाकर जख्मी करने व रुपया ले लेने के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया कुणाल साहू और अभिजीत कर दोनों कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने धारा 341/323/324/307/379/504/506/34 भा.द. वि के तहत मामला दर्ज किया था. दोनों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

No comments:

Post a Comment