Monday, July 5, 2021

विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति ने किया, यूसिल नरवा माइंस यूनिट के खिलाफ प्रदर्शन।


यूसिल नरवा माइंस यूनिट के खिलाफ सड़क पर उतरे स्थानीय विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति के लोग और यूसिल के पदाधिकारियों के वाहनों को रोका. वे लोग रोजगार देने और विस्थापितों को नौकरी व जगह दिये जाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय विस्थापित एवं प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक दास ने कहा कि सीएसआर फंड में हुए अनियमिता और घपले की उच्च स्तरीय जांच की मांग हमलोग कर रहें हैं,वहीं 5 किलोमीटर के क्षेत्र में अब तक विकास का काम नही हुआ हैं, यह भी जांच होनी चाहिए और स्थानीय लोगो को रोजगार नही मिला हैं,यूसिल मैनेजमेंट हमलोगों को नजर अंदाज करते हैं इस लिए मजबूर होकर आज सड़को पर लोग उतरे हैं ,आदि कई मुख्य बाते हैं. हमलोगों ने माननीय प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री और जिला के उपायुक्त से उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहें हैं,वहीं आज हमलोगों ने यूसिल के पदाधिकारियों के वाहनों को भी रोका गया हैं,जब तक हमलोगों की मांग पूरी नही होगी आंदोलन जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment