Monday, July 5, 2021

सोनारी में सुलभ शौचालय से मिला अज्ञात लाश,जांच में जुटी पुलिस।


सोनारी दोमुहानी नदी घाट के पास बने सुलभ शौचालय के छत पर बने कमरे से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान बिरसा नामक व्यक्ति के रूप में हुई है. शव में सड़न पैदा हो गयी थी और उससे बदबू आ रही थी. इसकी जानकारी मछुआरों ने सोनारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुछ लोगों का कहना है कि वह पास में ही मरीन ड्राइव पर स्थित बस्ती में रहता था, और दिहाड़ी मजदूर के रूप में लोगों के घरों में काम किया करता था. वह पिछले कुछ दिनों से गायब था. उसका पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात बीमारी से उसकी मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही सही कारणों का पता चल पयेगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment