Friday, July 2, 2021
लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा कर ट्रैंगल बार में शराब पी रहे लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
साकची तीनकोनिया होटल के पास स्थित ट्रैंगल बार में लॉक डाउन के आदेश का उल्लंघन करते हुए रात 8 बजे के बाद भी जाम से जाम टकराया जा रहा था. इसकी सूचना साकची पुलिस को दी गई. सूचना पाकर साकची पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख बाहर अफरा तफरी मच गई. जाम टकरा रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग भागने में सफल भी हुए. पुलिस कहां मानने वाली थी. मौके से दो लोगों को पुलिस ने पकड़कर जीप में बैठाया और थाने ले गई. पकड़े गये दोनों लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार साकची तिनकोनिया के पास ट्रेंगल बार में रात 8 बजे के बाद भी लोग शराब पीते हैं. पूरे मामले की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment