भाजयुमो के कायकर्ताओ के द्वारा सभी छहो गोलमूरी, कदमा, बागबेड़ा, सीतारामडेरा, बिरसानगर और बोड़ाम के बाजारो मे युवा कार्यकर्ता द्वारा घूम-घूम कर दुकानदारों के जागरूकता पोस्टर लगाया गया जिससे दुकानदार और खरीददार जनता के बीच जागरूकता बढ़े और वो प्लास्टिक से बने थैलों का बहिष्कार करे तथा कपड़ों या कागजों से बने थैलों का ही उपयोग करें।इस मौके पर भाजयुमो ज़िला अध्य्क्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि पॉलीथिन प्रकृति-पर्यावरण और मानव व जीवों से लेकर आधारभूत संसाधनों तक के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। पॉलीथिन हर रूप से जानलेवा है। यह बिना जलाए भी खतरनाक गैस छोड़ती है। पॉलीथिन को यदि नहीं भी जलाएं तो यह क्लोराइड, बेंजीन, विनायल और इथेनॉल ऑक्साइड का उत्सर्जन कर हवा में विष घोलती है।
No comments:
Post a Comment