Tuesday, July 27, 2021

सोनारी में मारपीट व छिनतई का आरोपी अपराधकर्मी भीम सिंह गिरफ्तार।


सोनारी थाना क्षेत्र के कुम्हार पाड़ा बस्ती में रविवार की सुबह सुबह दूध विक्रेता हरेंद्र पंडित पर जानलेवा हमलाकर जख्मी कर दिये जाने के मामले में सोनारी पुलिस ने अपराधिक चरित्र के भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वह सोनारी कुम्हारपाड़ा का रहने वाला है. मंगलवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. भीम सिंह के खिलाफ हत्या व रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं. घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उल्लेखनीय है कि इस हमले में हरेंद्र पंडित बुरी तरह से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसके बयान पर पुलिस ने हमलाकर 20 हजार रुपये व बाइक छिनतई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में भीम सिंह के अलावे अंगद, पवन सिंह एवं उसका बड़ा भाई पर भी आरोप लगाया गया है. हालांकि रुपये व बाइक की बरामदगी नहीं हुई है.

No comments:

Post a Comment