Tuesday, July 27, 2021

महिला से मोबाइल लूट मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार ।

बिष्टुपुर में पिछले दिनों ज्योति सिंह नाम की महिला से मोबाइल की हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया एक व्यक्ति लूट के मोबाइल का खरीददार भी है. गिरफ्तार किया गया मनीष कुमार वर्मा उर्फ राइडर बागबेड़ा सीपी टोला का, सोनू शर्मा बागबेड़ा बडौदा घाट जय गुरु के पास का और रौनक पांडे उर्फ सौरव बडौदा घाट नियर पोस्ट ऑफिस के पास के रहने वाले हैं. जबकि मोबाइल का खरीददार रोहित कुमार ठाकुर सिद्धो कान्हू मैदान के पास का रहने वाला है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की निशानदेही पर रोहित ठाकुर उर्फ सनी ठाकुर के घर से पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस ने लूट में प्रयुक्त लाल रंग की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. सभी चारों अपराधियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती की रहने वाली ज्योति सिंह को एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. इसकी एक प्राथमिकी बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज की गई थी।

No comments:

Post a Comment