आजादनगर थाना के सामने उस अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया, जब दो महिलायें पति से अपने हक व हिस्सेदारी को लेकर जमकर झगड़ा करने लगी. एक महिला अपने को जिशान अहमद की पहली पत्नी शांति उर्फ आयशा बता रही थी तो दूसरी अपना नाम परवीन बता रही थी. शांति मजूमदार का कहना था कि आज से करीब 11 वर्ष पहले जीशान नामक एक मुस्लिम युवक ने खुद को शाहिल सिंह बताकर उससे हिन्दू रीतिरिवाज से विवाह रचा लिया. सादी के 2 साल बाद शांति ने एक बच्चे को जन्म दिया. फिर व ह दूसरे बच्चे की भी जन्म दिया. इस बीच जीशान के झूठ का भांडाफोड़ हो गया. लेकिन उसके बाद उसने शांति पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरु किया. अन्यथा उसे छोड़ देने की धमकी देने लगा. उसके साथ वह मारपीट जैसी हरकत करने लगा. थाना का प्रभार सम्भाल रहे नफीस अहमद ने बताया कि पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है कि जीशान नामक वह युवक फ्रॉड है. वह पहले रोमानिया में रहता था. रोमानिया में भी उसने शादी की है. देश वापस लौटने के बाद उसने दो-दो महिलाओं से शादी कर ली. एक महिला का कहना है कि वह शहर में है, जबकि दूसरी का कहना है कि वह फरार है।
युवती को धर्म परिवर्तन करने पर विवश कर उसे आएशा परवीन बना दुबारा मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी की. उसके बाद भी वह उसे प्रताड़ित करते रहा. एक दिन वह शांति मजूमदार से आयशा बनी पत्नी को नौकरी के लिये विदेश जाने की बात कहकर घर से निकल गया. कुछ दिनों के बाद पत्नी को पता चला कि वह विदेश न जाकर दूसरी शादी करके शहर में ही रह रहा है. उसके बाद शांति उर्फ आएशा ने इसकी शिकायत आजादनगर थाना आकर जीशान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच सुधीऱ् कुमार नामक एसआई कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment