Monday, July 26, 2021

आजसू खोलेगी राज्य सरकार की दो साल की कार्यकाल की पोल।



रामगढ़ और कोडरमा जिले के प्रखण्ड कमिटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के द्वारा हरमू राँची स्थित केंद्रीय कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और सभी पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया गया।

पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई की कोरोना काल में तत्कालीन सरकार के द्वारा क्या कार्य हुआ है उसका जायजा लेनी है और पार्टी का जो भावी कार्यक्रम 8 अगस्त से निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर पार्टी ने सामाजिक न्याय कि आंदोलन का शुरुआत करने का घोषणा किया है खासकर पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण देने की बात वर्तमान सरकार ने कही थी वह अधूरी है और सरकार ने यह भी घोषणा किया था, 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा सरकार गठन से लेकर आज तक 2 सालों में 10 लाख लोगों का हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक एक भी नहीं हुई है आज बेरोजगार रोड पर हैं अभी तक सरकार स्थानीय नीतियां स्पष्ट नहीं की है। इसकी अस्पष्टता सरकार को देनी होगी
Ll

No comments:

Post a Comment