आजादनगर थानाअंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड में बुधवार को आईमार्ट चिकन दुकान के पास छुरा-बाजी की घटना प्राथमिकी अभियुक्त खालिद सैफुल्लाह उर्फ आतिक ग्रीनवैली रोड रोड नम्बर-17 और मोहम्मद अदनान खान एएच टॉवर आजादनगर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. जानकारी हो कि बुधवार को सुलेमान हुसैन नामक एक युवक को छुरा मारकर घायल कर दिया गया था. इस संबंध में जख्मी की मां फरजाना बानो के लिखित आवेदन के आधार पर आजाद नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था।
No comments:
Post a Comment