Thursday, July 1, 2021

पुलिस ने दर्जनों मोबाइल के साथ एक।मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार।


मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड में पुलिस की एक टीम ने छापामारी कर चोरी का 70 पीस मोबाइल जप्त किया है। वहीं मोबाइल चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दो सदस्य भागने में सफल रहा। गौरतलब हो कि इन दिनों पुलिस चोरी रोकने और अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में जुटी हुई है. चोरी के मामले में कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड पुरुलिया रोड में छापेमारी की गई।जिसमे लगभग 70 मोबाइल बरामद किया किया गया। ये लोग सब्जी बाजार में सब्जी की दुकान लगाते थे और भीड़भाड़ रहने पर मौका पा कर।लोगो की जेब से मोबाइल चुराते थे। मोबाइल चोरी की लगातार मिल रह शिकायत पर पुलिस द्वारा इस संबंध में जब अनुसंधान करने लगी तो उसे से बना मिली की मानगो कुंवर बस्ती में मोबाइल चोर गिरोह रहता है जो चोरी की घटना को अंजाम देता है।  सूत्रों के मुताविक सिटी एसपी के निर्देश पर यह छापेमारी की गई जिसमे मोबाइल सहित एक चोर की गिरफ्तारी हुई।

No comments:

Post a Comment