Thursday, July 1, 2021

जुगसलाई कांड में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज,यौनशोषण का आरोपिन्ने किया आत्मसमर्पण।




जुगसलाई रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर पिता और बेटी के द्वारा आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है इस मामले में जुगसलाई पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में मृतक की पत्नी निशा के बयान पर बिष्टुपुर के गंगोत्री आवास निवासी परमजीत सिंह सैनी जसवीर कौर राजेंद्र सिंह बिट्टू और गोलमुरी के तीनप्लेट कंपनी क्वार्टर निवासी हरजीत कौर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं यौनशोषण के आरोप में फरार परमजीत सिंह सैनी ने आज न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया है,जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।मृतक प्रीतपाल सिंह की पत्नी द्वारा परमजीत सिंह पीआर यौनशोषण करने संबंधी मामला दर्ज कराया था। न्यायलय से बेल रिजेक्ट होने के बावजूद पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पा रही थी,वहीं वह प्रीतपाल सिंह पर केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा था।

मृतक की पत्नी का आरोप है कि आरोपी पिछले 25 जून से ही उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे उन लोगों की मंशा थी कि सभी लोग घर छोड़कर कहीं अन्यत्र चले जाएं। प्रताड़ना से तंग आकर पिता और बेटी ने बुधवार की रात योजनाबद्ध तरीके से जुगसलाई फाटक पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

बता दें कि घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को देखा जिससे वे काफी मर्माहत नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद कुछ लोगों ने वहां हंगामा भी किया था।

गौरतलब हो कि जुगसलाई फाटक पर बुधवार की शाम 7.15 बजे दर्दनाक घटना हुई। संपत्ति विवाद में पहले बेटी बलजीत सैनी (21) मालगाड़ी के आगे कूदी फिर हिम्मत जुटाकर पिता टाटा स्टील कर्मी प्रीतपाल सिंह सैनी (45) ने भी ट्रेन से कट जान दे दी। उनका जुगसलाई साहू होटल के पास पैतृक घर है, लेकिन बिष्टुपुर में सांसद आवास के बगल में टाटा स्टील के क्वार्टर में रहते थे। सबसे पहले दौड़कर बेटी फाटक के बीच में खड़ी हो गई। उसने चिल्लाकर पिता को पुकारा, कहा- डैडी तुसी वी आ जाओ, रेल गड्डी आ गई ।घटना से पहले दोनों 15 मिनट तक फाटक के पास पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। ट्रेन का हॉर्न सुन सुसाइड नोट पंप के कर्मचारियों के पास फेंककर दोनों फाटक की ओर भागे और ट्रेन के आगे कूद गए। पूरी घटना की तस्वीर पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इधर, सुसाइड नोट में मृतक ने अपने दोनों भाई बिष्टुपुर गंगोत्री अपार्टमेंट निवासी परमजीत सिंह सैनी और हरजीत सिंह सैनी, दोनों की पत्नी और परिवार के अन्य लोगों पर प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी है। नोट के साथ आरोपी की फोटो भी है। घटना के बाद पुलिस पहुंची। सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू किया।

No comments:

Post a Comment