Saturday, June 26, 2021

मानगो कपाली में अपराधियों ने गोली।मार कर होटल व्यवसायी की हत्या।


सरायकेला खरसावां जिला के कपाली थाना अंतर्गत हसाडुंगरी निवासी समीम अहमद को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।मृतक होटल व्यवसायी था।गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकला तो देखा की समीम अहमद घायल जमीन पर गिर पड़ा है।उसे इलाज के लिय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।हत्या किसने की उसके पीछे क्या करण था।पुलिस जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment