झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार मुखर रहा है. पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय के अलावा सदस्यों ने जिले के उपायुक्त राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव से भी मुलाकात कर मामले से अवगत कराया है. उसके बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त के माध्यम से शुल्क निर्धारण कमेटी और जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार अभिभावक अपने बच्चों के ऑनलाइन क्लास से नाम कट जाने को लेकर काफी चिंतित थे और इस तरीके की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसे लेकर राज्य सरकार को अवगत भी कराया गया और अब जाकर जांच कमेटी का गठन कर दिया गया. ऐसे निजी स्कूलों पर अब नकेल कसी जा सकेगी।
No comments:
Post a Comment