कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ के निकट ईट सिलोदा एक 407 अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृत व्यक्ति का नाम नवीन सिंह है और वह भाइयों आयो कंपनी में कार्यरत था वह सड़क के किनारे खड़ा था, तभी अचानक 407 अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही लोगों की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त 407 को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया।

No comments:
Post a Comment