Wednesday, June 2, 2021

चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो कार्यक्रम के तहत किशोरियों को किया गया जागरूक।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।


चुप्पी तोड़ो-स्वस्थ रहो कार्यक्रम के अंतर्गत आज सभी प्रखंडों में किशोरियों, बालिकाओं, जलसहिया, स्वच्छताग्रही के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय पर वर्चुअल माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महावारी नही कोई भार है, यह तो प्रकृति का उपहार है थीम पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई ।  वीडियो क्लिप दिखाकर किशोरियों एवं महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली समस्या एवं उनके समुचित निपटान तथा समाज में व्याप्त मिथक को लेकर पर जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत कहानी के माध्यम से किशोरियों के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य जैसे माता-पिता भाई आस-पड़ोस के लिए भी संदेश है की महावारी से सभी अवगत रहें, उन्हें हौसला दे कि यह एक बीमारी नहीं बल्कि प्राकृतिक क्रिया है।
चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम के तहत वर्चुअल तरीके से चलाए जा रहे चित्रकला के कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर जल सहिया के सहयोग से बच्चियों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से माहवारी के दौरान होने वाली समस्या एवं उसके निदान के विषय पर बड़ा स्पष्ट संदेश दिया।  


No comments:

Post a Comment