Monday, June 28, 2021
किन्नरों के बीच जरूरी सामग्री का वितरण ।
मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा भालूबासा में किन्नरों के बीच साड़ी, चूड़ी, मिठाई, नाश्ता आदि का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में शाखा सचिव कविता अग्रवाल, बबिता रिंगसिया, ममता अग्रवाल समेत सुरभि की सदस्यों और हेलो एंड हेलो संस्था की सदस्यों द्वारा संपन्न हुआ. मौके पर शाखा अध्यक्ष मनीषा और सचिव कविता ने कहा कि पुराने जमाने से ही किन्नर को दान देना बहुत ही शुभ माना जाता है. उनकी हर दुआ आपके जीवन के हर कष्ट को खत्म कर सकती है. इसीलिए कभी भी किन्नर को खाली हाथ वापस नहीं किया जाता है. जिससे कि उसकी अभिशाप न लगे. हालांकि, हाल के दिनों में किन्नर का रूप धरकर लोगों को लूटने और ऐंठने के मामले भी सामने आये हैं, लेकिन आज भी असली किन्नरों की दुआ लोगों के काम आती हैं. क्योंकि जब से मृत्युलोक अस्तित्व में आया तभी से किन्नर भी आये. इसकी पुष्टि पुराणों और पौराणिक कथाओं में भी होती है. किन्नर समाज के लोगों की उत्पत्ति का श्रेय भगवान शिव को माना जाता है. इनकी दुआ और इनके आशीर्वाद में ऐसी शक्ति होती है, कि आपके जीवन को खुशियों से भर सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment