कहने को तो चार बजे के बाद लॉकडाउन रहता है. पर सच्चाई यह है कि गलियों-मोहल्लों में आवारा आपराधिक किस्म के युवक जमघट लगाए रहते हैं. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है. पुलिस को इसकी खबर नहीं है. ऐसा भी नहीं है. स्थानीय नागरिक विभिन्न माध्यमों से सूचना देते हैं. पर उस पर ध्यान ही नहीं दिया जाता. उल्टे सूचना देने वाले अपराधियों की नजर में चढ़ जाते हैं और वे या उनके परिजनों पर ही हमले होते हैं. समिति ने वरीय आरक्षी अधीक्षक,नगर आरक्षी अधीक्षक व सभी थानों के थानेदार से आग्रह किया है कि क्षेत्र में ख़ासकर गली मोहल्लों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए. नशे का कारोबार करने वालों पर सख्ती की जाय. अड्डेबाजों पर अंकुश लगे. पब्लिक द्वारा दी गई सूचना को नजरंदाज न किया जाए तथा प्रशासन का सहयोग करने वालों सहित तमाम लोगों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाय।
Tuesday, June 29, 2021
जमशेदपुर में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर विकास समिति ने जताई चिंता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment