Thursday, June 3, 2021

कोरोना से हुई मौत का ऑडिट करने पहुंची टीम।

दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।




कोरोना की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई है,उससे उबरने में अभी और वक्त लगेगा।इस बीच वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के आने के संकेत के बाद सरकार कोरोना के तीसरी लहर से निपटने लिए तैयारी में जुट गई।वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना के तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण होने की ज्यादा संभावना है।ऐसे में बच्चों के लिए टीका उपलब्ध ना होने के कारण उनके इलाज के लिए बेहतर इंतजाम करना सरकार की जिम्मेवारी है। इधर कोरोना के दूसरे लहर में पूर्वी सिंहभूम में हुई अत्यधिक मौत पर सवाल उठ रहे थे।सबसे ज्यादा मौत टीएमएच में हुई। इस क्रम में आज यूनिसेफ की टीम जमशेदपुर पहुंची।पत्रकारों से बातचीत के क्रम में डॉक्टर माथुर में बताया की कोरोना कल के दौरान हुई मौत के कारणों की जांच किया जायेगा।ताकि प्रत्येक मौत के कारणों का ठीक ठीक आकलन किया जा सके।एक सवाल के ज़बाब में उन्होंने कहा की टीएमएच बड़ा अस्पताल है इसलिए वहां मौत भी ज्यादा हुई है लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।उल्लेखनीय है की टीएमएच में लगातार हुई मौत से कई सवाल उठे थे और इसकी जांच कराने की।मांग भी उठी थी।इस क्रममें आज यह टीम शहर पहुंची है।जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को भी सौपेगी।जांच के उपरांत ही सही आकलन हो पाएगा की सभी मौत covid 19। के कारण ही हुई है या कुछ अन्य कारण भी थे।

No comments:

Post a Comment