दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
कोरोना काल दूसरे लहर के दौरान देश भर के अस्पतालों में अचानक गरहाए ऑक्सीजन संकट के समय झारखंड ने 15 राज्यों में लगभग 8000 टन से भी ज्यादा ऑक्सीजन सप्लाई कर नंबर 1 राज्य रहा जबकि उड़ीसा लभग7018 तब ऑक्सीजन सप्लाई कर दूसरे स्थान पर रहा वही 6383 टन ऑक्सीजन सप्लाई कर गुजरात तीसरे नंबर रहा। इस संकट काल में भारतीय रेल द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने महती भूमिका निभाई तय सीमा में राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचकर लोगों की जान बचाने में सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। भारतीय रेलवे के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल 15 राज्यों को एलएमओ पहुंचाने के लिए 593 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गईं। इनके ज़रिये 1405 टैंकरों में भरकर 23,741 टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई। बात अगर राज्यों को किए गए ऑक्सीजन सप्लाई की।मात्रा की करें। तो दिल्ली को कुल 5693 टन,उत्तर प्रदेश को 3797 टन,कर्नाटक को 2674 टन,तमिलनाडु को 2348 टन,आंध्र प्रदेश को 2279 टन, हरियाणा को 2135 टन और तेलंगाना को 2035 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई किया गया।इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी सैकड़ों टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई।
No comments:
Post a Comment