Wednesday, June 30, 2021

जुगसलाई फाटक पर एक पुरुष और महिला ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या।


जुगसलाई फाटक पर एक पुरुष और महिला दौरा अभी ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर लेने की घटना से  क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिष्टुपुर के गंगोत्री कॉम्प्लेक्स के रहने वाले हैं। मैरिटल प्रीतपाल सिंह के रूप में पहचान हुई है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसके अनुसार अनलोगों का एक मामला न्यायलय में लंबित है।मामले में आरोपी परमजीत सिंह सैनी और जसबीर सिंह द्वारा उन पर केस को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।आरोपियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई थी।इन सब से तंग हो कर इन लोगों ने आत्महत्या कर ली है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।वहीं पुलिस ने लाश को   पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment