कृषि कानून के विरोध में आज वामदलों ने राजभवन के समीप प्रदर्शन किया...दिल्ली मे धरना दे रहे किसानों का आज पूरा सात महीना हो गया... सात महीनों से किसान नेता लगातार दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे है...उन्हीं किसानों के समर्थन मे आज वाम दलों द्वारा राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया...वाम दल के नेता भुनेस्वर मेहता का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन करते रहेंगे... केंद्र सरकार ने सोचा कि किसान आंदोलन कुछ ही दिनों तक रहेगा लेकिन किसान आंदोलन 2024 तक करने का निर्णय लिया है... जब तक तीनों काला कृषि कानून वापस नहीं ले लिया जाता... केंद्र सरकार पर हमला करते हुए वाम दल ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान से भी खेल रही है यह गरीबों और किसानों की सरकार नहीं है यह पूंजी पतियों का सरकार है।
No comments:
Post a Comment