आच बागबेडा के दो स्थानों श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, बागबेडा काँलोनी, एंव श्री शिव मंदिर भवन , बागबेडा थाना के समक्ष शिविर लगाकर 400 लोगो को वैक्सीन का पहला एंव दुसरा दिया गया। शिविर सुबह.9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल मे 18+ आयु वर्ग के लिए बिना स्लाँट बुक किये कोवैक्सीन का पहला डोज 250 लोगो को दिया गया । शिव मंदिर भवन मे 45+ आयु वर्ग के 150 लोगो को कोविशिल्ड का दुसरा डोज दिया गया।
शिविर को सफल बनाने मे जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया बहामुनी हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, श्रवण मिश्रा, राजीव चौधरी, सोसो यादव, संदिप विश्वकर्मा, सौरभ कुमार, टिन्कू कुमार
राजू सिंह, सक्रिय रहे।
No comments:
Post a Comment