गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाड़ाबासा टूईलाडुंगरी शीतला मंदिर के पास रहने वाले 19 वर्षीय योगेश नाम के युवक ने बीती रात खुदकुशी कर ली है। आज सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने धक्का देकर दरवाजा खोला. कमरे में योगेश फंदे से झूल रहा था। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा। इस संबंध में पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना प्रभारी ने बताया कि युवक नशेड़ी था. अपने पिता के कहने में नहीं था और डेंड्राइड का सेवन करता था। पिता से ही नशा के लिये पैसा मांगता था। परिवार के लोग काफी परेशान थे परिवार के लोगों ने डांट फटकार की तो उसने आत्महत्या कर ली।
No comments:
Post a Comment