Friday, June 25, 2021

टाटा मोटर्स की चेचिस ने गाय को मारी टक्कर,पुलिस ने गाड़ी किया जब्त।


आज तड़के सुबह टाटा मोटर्स से निकल का आदित्यपुर की ओर का रहे कनवाई ने गोलमुरी के निकट एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतना जोरदार था की गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। कनवाई चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।लेकिन घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी पुलिस ने वायरलेस से इसकी सूचना सीसीआर को दी,सूचना प्रसारित होते ही पुलिस एक्टिव हो गई,और साकची मनोकामना मंदिर के निकट उस कनवाई चालक सहित गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया।

No comments:

Post a Comment