दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाकों में तबाही मचा कर कमजोर पड़ गया। झारखंड में भी चक्रवाती तूफान यास का असर अपेक्षा अनुरूप कम रहा शायद 'यास' झारखंड में उससे निपटने तैयारियों को देख कमजोर पड़ गया।झारखंड में 26 और 27 मई को चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर दुकानों को बंद करने सहित लोगों को घरों में रहने ही हिदायत दी गई थी।जिसके कारण झारखंड में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन उड़ीसा में हुई लगातार बारिश का असर जमशेदपुर की नदियों के बड़े हुए जल स्तर के तौर पर दिख रहा है। रायरंगपुर के ब्यंगबिल स्थित डैम का फाटक खोले जाने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया है।जिससे शहर के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।जिला प्रशासन द्वारा नदी की तटीय क्षेत्रों में बसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने का कहा जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है।जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी व लोगों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। चक्रवाती तूफान यास का खतरा तो टल गया है लेकिन खरकाई और सुवर्णरेखा नदियों में जल स्तर के बढ़ने से तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।खबर लिखे जाने तक स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है।
No comments:
Post a Comment