दोस्तों नमस्कार
कोरोना के संक्रमण के दौर में मेरा आप सबों से निवेदन है कि आप अनावश्यक भीड़ में जाने से बचें। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें मस्त रहें।
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का सीमावर्ती इलाका नक्सलियों का गढ़ बना हुआ आए दिन इन क्षेत्रों में नक्सलियों और पुलिस बलों के बीच मुठभेड़ होता रहता है।नक्सलियों द्वारा अक्सर सरकारी व निजी संपतियों को नुकसान पहुंचाते रहते है। गुरुवार को देर रात छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर से लगे गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों और C-60 फोर्स के कमांडोज के बीच हुए मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मारे गए। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। क्षेत्र में जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। गढ़चिरौली डीआईजी संदीप पाटिल ने मारे गए नक्सलियों की पुष्टि की है। बताया जाता है की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर C-60 फोर्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे। वहीं रात में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस इलाके के थाने पर भी पिछले दिन नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था। लेकिन वह फटा नहीं और नुकसान होने से बच गया।
गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में जवानों ने 8 लाख के इनामी 2 नक्सलियों को मार गिराया। दो माह में यह तीसरी मुठभेड़ है। आपको बता दे कि 23 अप्रैल रात करीब 12.30 बजे नक्सलियों ने कांकेर जिले की सीमा से महज 14 किमी दूर महाराष्ट्र के जांबिया गट्टा थाना में हमला कर दिया। थाने के सामने बने मकानों की आड़ में करीब 100 से अधिक नक्सलियों ने फायरिंग की और राकेट लॉन्चर दागा। वहीं 26 अप्रैल नक्सलियों ने भारत बंद के दौरान 6 ट्रैक्टर और एक टैंकर में आग लगा दी। यह वाहन सड़क निर्माण कार्य में पर्मिली मेदपल्ली इलाके में लगे हुए थे। आपको बता दे कि 23 अप्रैल रात करीब 12.30 बजे नक्सलियों ने कांकेर जिले की सीमा से महज 14 किमी दूर महाराष्ट्र के जांबिया गट्टा थाना में हमला कर दिया। थाने के सामने बने मकानों की आड़ में करीब 100 से अधिक नक्सलियों ने फायरिंग की और राकेट लॉन्चर दागा। वहीं
29 मार्च को नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली रुसी राव सहित पांच नक्सली ढेर हो गए थे।
No comments:
Post a Comment