गुरुवार को एसएसपी मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों के समक्ष बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान परसुडीह थाना क्षेत्र हलुदबनी पेट्रोल पंप के पास रहने वाला राजीव शर्मा उर्फ लल्लू और कदमा भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ का रहने वाला राम सुंदर शर्मा के रूप में हुई है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रामसुंदर पहले भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है उसके खिलाफ साकची और बिष्टुपुर में मामले दर्ज हैं।
बता दें कि कलेक्शन एजेंट से लूटपाट में असफल अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी थी। जबकि हौसला दिखाते हुए अपने को बचाते हुए घायल अवस्था में ही जितेंद्र सिंह ने उन पर पथराव कर पास के ही एक ऑफिस में छुप कर अपनी जान बचाई थी। जबकि लोक मूकदर्शक बने थे। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
No comments:
Post a Comment