Saturday, November 13, 2021

रेलवे ट्रैक पर मिली भाजपा नेता की लाश, हत्या की आशंका,,भाजपाइयों व परिजनों ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


नोवामुंडी थाना अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के भाजयुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष गणेश दास का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिलने से उनके परिजनों ने सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। मौके वारदात पर एक सौ का नोट और चप्पल मिलने की खबर है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की खबर मिलते ही नोवामुंडी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप भी इसे साजिशन हत्या बताते हुए थाना प्रभारी से मिले और मामले की जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। घटना शनिवार की बताई जाती है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि गणेश दास घर से कुछ दूर आजाद बस्ती में शाम को जुआ खेलने गया था। उसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली।
नोवामुंडी थाना प्रभारी से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप समेत भाजपा के पुतुल पुरती, अशोक पान, सुबीर पान, चैतन्य गोप, गौतम लोहार, मंगीलाल केराई आदि ने इसे साजिशन हत्या बताते हुए दोषियों के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment