एक घटना सदर अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार पति के घर में डकैती का प्रयास किया। आधा दर्जन से अधिक अपराधी छोटू मेन गेट का दरवाजा तोड़कर घुसे और उनके पुत्र सौरभ को पिस्तौल सटाकर लूटपाट शुरू कर दी है। इसी बीच डाक्टर की बेटी उठी तो उससे कान की बाली अपराधियों ने छीन ली और हो हल्ला सुन डॉक्टर जागे तो उसके साथ अपराधियों की हाथापाई हो गई। इस घटना में डॉक्टर को आंशिक रूप से चोट लगने की भी खबर है।उसके बाद पकड़े जाने के डर से अपराधी हथियार का भय दिखा कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई है।
दूसरी घटना में प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करनेवाले एक कर्मचारी के घर से 11 आलमारियों के ताले तोड़ चोरी कर दहशत फैला दी है।
दोनों घटनाओं में कितने की चपत चोरों ने लगाई है इस बात का भी पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि पिछले माह भर में सरायकेला थाना क्षेत्र में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले से ही लोग दहशत में थे।
बहरहाल सोमवार की रात फिर इस तरह की दो चोरियों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है उनका डर और बढ़ गया है।
No comments:
Post a Comment