Sunday, November 21, 2021

पटाखे की चिंगारी से कपड़े गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद 9 घंटे बाद बुझी


जुगसलाई थाना अंतर्गत सात मंदिर के निकट बरनवाल हैंडलूम के पांचवें तल्ले पर स्थित कपड़ा गोदाम में भीषण आगजनी से रविवार की रात अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। इसी दौरान गोदाम की छत पर 6 लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई थी जो फंसे हुए थे। उनको बचाया गया।इस आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियों और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पाया। इस दौरान गोदाम में रखे लाखों के माल जलकर राख हो जाने की आशंका है। हालांकि आग से कितने का नुकसान हुआ है यह आकलन नहीं किया जा सका है। आग लगने का कारण बताया जाता है कि पास के एक विवाह समारोह में आतिशबाजी के दौरान एक चिंगारी ने कपड़े गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसे रात भर की मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता मिली। आग की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट और एडीएम विधि व्यवस्था नंदकिशोर लाल और जुगसलाई नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव अग्निशमन विभाग के साथ तालमेल बनाकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे। आग की जानकारी मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी वहां पहुंचे।जिस जगह पर घटना घटी, वहां गली के बेहद संकरा होने के कारण आग तेजी से विकराल रूप धारण करती रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात एक विवाह समारोह में छोड़े गये पटाखों की वजह से लगी भीषण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। रविवार को सात मंदिर के निकट एचएमएस पैलेस नाम के होटल में एक बारात आयी थी, जहां बारातियों ने जमकर आतिशबाजी की।इसी दौरान पटाखे की चिंगारी ने होटल से सटी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया जहां बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर स्थित कपड़े का गोदाम था।
आगजनी की घटना के दौरान दुकानदार बृजकिशोर और उनका परिवार सुरक्षित है। उनके घर में भी 2 दिन बाद विवाह का कार्यक्रम है जिसकी तैयारी चल रही है।
दूसरी ओर एचएसएम पैलेस में बारातियों ने 12 साउंड पटाखा छोड़ा। इसकी चिंगारी ही गोदाम में चली गई।
इधर घटना के बाद एचएसएन पैलेस के छत पर भी लोग फंस गए थे। जिन्हें किचन के सामने की सीलिंग तोड़ स्थानीय लोगों ने नीचे उतारा।
आग पर काबू पाने में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीणा, सिटी एसपी झारखंड अग्निशमन विभाग, टाटा स्टील तथा टाटा मोटर्स के अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां रात भर आग बुझाने के दौरान कड़ी मशक्कत करते दिखे।

No comments:

Post a Comment