जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में कार्यरत 35 महिला साफ सफाई कर्मियों के 3 महीना का वेतन मई महीना से रुका हुआ था, झारखंड मजदूर यूनियन और सामाजिक सेवा संघ के सदस्यों ने उन सभी मजदूरों का वेतन उनके अकाउंट में भिजवाया आईएफसी कोड की गड़बड़ी के कारण मजदूरों का रुपया उनके अकाउंट में नहीं जा पाया था, एकाउंट सेक्शन के गोपाल जेएनएसी पदाधिकारी राकेश से बात कर मजदूरों का बकाया रुपया मजदूरों के अकाउंट में भेजवाया गया,सरकारी प्रक्रिया और एकाउंट क्लीयरेंस कर 1 सप्ताह के अंदर मजदूरों के अकाउंट में पैसा चला जाएगा,इससे पहले भी झारखंड मजदूर यूनियन और सामाजिक सेवा संघ में 50 महिला मजदूरों का अकाउंट में पेमेंट भेजवाया था।
No comments:
Post a Comment