Wednesday, November 10, 2021

दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोग जिंदा जले, बस और टैंकर में हुई भयानक टक्कर, जल गई पूरी बस


राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे से बहुत बड़ी दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। दरअसल आज बुधवार को बस के टैंकर से टकराने से अभी तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। बस के टैंकर से टकराने के बाद बस में आग लग गई थी।
जानकारी के अनुसार बस सुबह के 9:55 बजे बालोतरा से निकली लेकिन सामने से गलत साइड से आ रहा टैंकर बस से टकरा गया। टकराव इतना भयानक था कि बस में तुरंत आग लग गया। बता दें घटना के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे। अभी तक 10 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि 12 लोगों की जान चली गई है।


घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। घटनास्थल पर आकर राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री सुखराम बिश्नोई आ कर मामले को करीब से देखा। फिलहाल पुलिस द्वारा बचाव कार्य लगातार जारी है। बता दें इतना भयानक हादसा होने और लोगों के जान जाने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।

No comments:

Post a Comment