Sunday, October 3, 2021

मधुमक्खी काटने से तीसरी पंचायत में पांचवी मौत, नाबालिग बच्ची को मधुमक्खी ने काटा मौत,मचा हड़कंप


गिरिडीह के जिले में मधुमक्खी काटने से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पहले ही 4 लोगों की मौत मधुमक्खी के काटने से हो चुकी है। शनिवार की रात तिसरी के सिंघो के गुहियातरी गांव में खेलने के दौरान 10 वर्षीय नाबालिग मधु कुमारी को एक मधुमक्खी ने डंक मार दिया आनन-फानन में परिजन उसे बेलाटांड़ अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। जबकि मृतका परिवार गरीब है। उसके पिता मनोज मिस्त्री की मौत एक साल पहले मौत हो चुकी है।इधर मधुमक्खियों के काटने से मौतों के कारण स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
मृत बच्ची के परिजन का कहना है कि घर के पास ही माधो पहाड़ी पर बच्ची खेल रही थी इसी दौरान मधुमक्खी ने काट लिया उसके शोर मचाने से आस पास के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
दूसरी ओर ककनी मुखिया सुरेश यादव का कहना है कि पंचायत में पहले भी मधु मक्खी काटने से 4 लोगों की जान जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment