Sunday, October 10, 2021

एमजीएम में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस मूक दर्शक।


कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। जब पारिवारिक विवाद में पहले से ही मारपीट में घायल लोग इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में भी दोनों पक्षों में मारपीट की खबर है। मानगो थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेश कुमार शर्मा ने अपने भाई और भाभी सहित भाभी के पिता और उसके मायके वाले को मारकर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान अस्पताल में इस तरह का माहौल कायम हो गया कि पुलिस वाले भी मूकदर्शक बने रहे। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस दौरान किसी ने झगड़े को शांत कराने की कोशिश नहीं की। इसी दरमियान 1 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत हुआ।
बताया जाता है कि एमजीएम अस्पताल में पुलिस के साथ इलाज कराने पहुंचे लोगों के साथ महिला के देवर सुरेश शर्मा ने पूरे घटना को अंजाम दिया।

No comments:

Post a Comment