Thursday, October 7, 2021

आतंकवादियों ने स्कूल में घुस कर हिंदू और सिख शिक्षकों को मौत के घाट उतारा, घाटी में दहशत


आतंकवादियों द्वारा लगातार कश्मीर घाटी में दहशत पैदा करने की लगातार कोशिश की जा रही है। कश्मीर घाटी में आज गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने चुन कर दो गैर-मुस्लिम शिक्षकों लगातार गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार शिक्षकों में एक स्कूल के प्रिंसिपल थे। मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादी हमले में दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और जबतक उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो गई थी। उन दोनों ने दम तोड दिया।जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार दोनों श्रीनगर के ईदगाह संगम इलाके में स्थित गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल थे। एक की पहचान प्रिंसिपल सुखविंदर कौर के रूप में हुई जबकि दूसरे के पहचान शिक्षक दीपक के रूप में हुई है।

जानकारी मिली है कि प्रधानाध्यापक अपने कार्यालय में चार से पांच शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे, उसी वक्त कुछ आतंकवादी अंदर घुस आए। उन्होंने मुस्लिम शिक्षकों को सबसे अलग किया और प्रधानाध्यापक समेत गैर-मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल बिल्डिंग के बाहर ले आए, और उनपर गोलियों की बौछार कर दी। और इसके बाद सभी आतकवादी वहां से फरार हो गए।

बीते दो दिन पहले आतंकवादियों ने ऐसे ही चुन कर व्यापारी माखन लाल बिंदु की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने बिहार के वीरेंद्र पासवान को भी मौत के घाट उतार दिया था। आतंकवादियों ने उसी दिन मोहम्मद शफी लोन नाम के शख्स को भी मार गिराया था।

No comments:

Post a Comment