आज सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में झारखंड में Corona के कम होते प्रभाव को देखते हुए कम्पलीट UNLOCK को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही पर्व त्यौहार को भी ध्यान में रखकर कई तरह के प्रतिबन्ध हटाए गए हैं।
50 प्रतिशत दर्शकों के साथ T20 को सरकार की ओर से मंजूरी
19 नवंबर को भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच होना है T20
कोचिंग सेंटर में अब उम्र की बाध्यता पूरी तरह से समाप्त हो गयी है. हर उम्र के बच्चे अब कोचिंग संस्थान जा सकेंगे।
इन चीज़ों पर मिली छूट
रविवार को अब बंदी नही होगी
8 बजे वाली बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है
अब शादियों में 500 लोग हिस्सा ले सकते हैं
छठ पर्व के लिए छठ घाटों या नदी में कोई प्रतिबंध नही रहेगा
दीवाली, धनतेरस और सभी पूजा सार्वजानिक तरीके से मनाई जा सकती है
बाजार, क्लब और सिनेमा हॉल खुले रहेंगे
स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी
No comments:
Post a Comment