Thursday, October 21, 2021

पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्र और समाज की रक्षा के लिए कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपना जीवन न्योछावर करने वाले सभी वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्दांजलि दी गयी. वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पुलिस लाईन में परेड ग्राउंड एवं “शहीद स्मारक स्थल” पर सलामी देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया. जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

No comments:

Post a Comment