Saturday, October 2, 2021

एसडीओ धालभूम की अध्यक्षता में पूजा समितियों की बैठक संपन्न,सरकारी गाइडलाइन पर हुई चर्चा


आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहे । इस जिले का सबसे लोकप्रिय , श्रद्धा एवं आस्था का त्यौहार शारदीय दुर्गा पूजा के सफलतापूर्वक आयोजन एवं कोरोना महामारी के तीसरे दौर के प्रकोप से बचाव को ध्यान में रखते हुए तथा जन सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए, लोगों की आस्था का आदर करते हुए । कल 1 अक्टूबर को अपराहन 3:00 बजे से सीतारामडेरा थाना के तत्वाधान में थाना क्षेत्र में स्थित जे एच तारापोर -एग्रीको स्कूल प्रांगण में थाना शांति समिति एवं थाना क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशेष बैठक का आयोजन धालभूम अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।बैठक के दौरान थाना शांति समिति एवं पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी दुर्गा पूजा के गाइडलाइन की भ्रांतियों एवं आशंकाओं को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान पूजा समितियों के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के प्रतिनिधियों ने पूजा से संबंधित प्रश्न किया ।जिसका जवाब बड़ी ही सहजता के साथ अनुमंडल अधिकारी धालभूम ने दिया। बैठक की कार्यवाही से सभी संतुष्ट दिखे ।

कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन शांति समिति के वरीय सदस्य हरपाल सिंह ने दिया बैठक में मुख्य रूप से सीतारामडेरा थाना शांति समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, वरीय सदस्य, रामबाबू सिंह ,जसपाल सिंह, निमाई मंडल , रंजन सिंह पुरुषोत्तम सिंह सविता दास, रविंद्र मिश्रा, संजय नंदी, गंगाराम तिर्की, प्रिंस सिंह, ताराचंद्र कालिंदी,एम डी इलियास, राखी राय ,झरना पाल, शंभू मुखी ,भूषण प्रसाद , मुखिया परेश मुखीके अलावा काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य और विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment