Tuesday, October 5, 2021

सामाजिक सेवा संघ ने उठाई नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मियों को पीएफ ईएसआई सर्विस बुक व एरियर देने की मांग


जुगसलाई नगर पालिका में 35 वर्षों से सेवा देने वाले सफाई कर्मियों पीएफ, ईएसआई  जैसी मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती।नगर पालिका में कार्यरत एसएफआई कर्मियों की सुध सामाजिक सेवा संघ ने ली।
झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव सह समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत के नेतृत्व में नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा कर  ऊक्त मजदूरों को परमामेंट करने की, पीएफ, ईएसआई की सुविधा मांग की गई।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि आपके विभाग में 35 वर्षों से साफ सफाई के काम में सेवा देने के बावजूद कन्हैया मुखी और गुरुवारी मुखी का परमानेंट नहीं होना बहुत दुर्भाग्य की बात है उसके साथ काम करने वाले अन्य साथियों का परमामेंट हो चुका है सिर्फ इन दो मजदूरों का ना ही परमामेंट हुआ है, ना सर्विस बुक मिला है, ना एरियर पैसा मिलता है, पीएफ और ईएसआई भी नहीं कटता है समाजिक सेवा संघ और झारखण्ड मजदूर यूनियन  ऊक्त मजदूरों को परमामेंट करने की, पीएफ, ईएसआई की सुविधा देने की यह मांग करती है। 

No comments:

Post a Comment